Skip to content

शहीद हवलदार राम शंकर सिंह की प्रतिमा का अनावरण

जमानियां। क्षेत्र के केरिला कला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय मलसा नं. 1 के परिसर में बुधवार को शहीद हवलदार राम शंकर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। एनएसजी के मेजर राहुल दस्माना और सहायक कमांडर पवन कुमार सहित अन्य लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मेजर दस्माना ने अपने संबोधन में कहा कि हवलदार राम शंकर सिंह का बलिदान यह दर्शाता है कि हमारे जवान देश की सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने बताया कि हवलदार राम शंकर सिंह का जन्म 20 जनवरी 1953 को हुआ था और उन्होंने 19 मार्च 1985 को 51 एसएजी एनएसजी में अपनी सेवाएं शुरू कीं।

29 अप्रैल 1985 को एनएसजी 51 एसएजी में तैनाती के दौरान पंजाब के अमृतसर में विशेष ऑपरेशन ‘ड्रैगनेट’ के तहत कैप्टन डोमिनिक के नेतृत्व में, हवलदार राम शंकर सिंह और आर-II सत्य राम चौहान ने रावी नदी पार कर ब्लॉक साइट्स की जांच की। इस अभियान के दौरान, हवलदार राम शंकर सिंह को गोली लगी और वे वीरगति को प्राप्त हुए। ग्राम प्रधान राकेश कुमार गोंड ने कहा कि एनएसजी के शहीद जवान राम शंकर सिंह का बलिदान यह दर्शाता है कि हमारे सैनिक कठिन परिस्थितियों में भी देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। शहीद के परिवार में पिता रामदेव सिंह, पत्नी मेवाती देवी और बेटियां फूलमती, गीता, इंदु, रीना एवं रमिता हैं।

एनएसजी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी हवलदार राम शंकर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें उनके बलिदान को याद किया गया। यह प्रतिमा उनके बलिदान को सम्मानित करने और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर कमांडो मनोज राजभर, कमांडो निलेश यादव, ग्राम प्रधान राकेश कुमार गोंड, अंगद सिंह, रामजी यादव, अजय कुमार, शिवचन्द्र यादव, अभिमन्यु, ऋचा प्रधान, प्रधानाचार्य रवि कुमार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।