Skip to content

बिहार ले जाकर महंगे दामों पर बेचनी थी शराब, जमानिया में तस्कर धरा – 5 लीटर देसी के साथ पकड़ा गया

जमानिया (गाजीपुर)। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे अवैध शराब की तस्करी कर बिहार ले जाने की फिराक में लगे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पम्प कैनाल चक्का बांध पुलिया के पास प्लास्टिक के झोले में शराब लेकर बिहार जाने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बडेसर नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर आरोपी मो. आरिफ आलम (निवासी नौबतपुर, पटना, बिहार) को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके झोले से 25 पाउच ब्ल्यू लाइम देशी शराब (प्रत्येक पाउच 200 मि.ली., कुल मात्रा 5 लीटर) बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इस शराब को बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने जा रहा था। पुलिस द्वारा शराब रखने के वैध दस्तावेज मांगने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

नियमानुसार 4 पाउच को नमूने के तौर पर सील किया गया जबकि शेष 21 पाउच को झोले में रखकर सील किया गया। मौके से आरोपी के पास से 50 रुपये नकद भी बरामद हुए, जिन्हें वापस कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है और उसके परिजनों को भी सूचना दी जा रही है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।