जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के कोटिया गांव में शनिवार सुबह करीब 9 बजे एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 21 वर्षीय अंशु मौर्य के रूप में हुई है, जिसकी शादी 4 दिसंबर 2024 को कोटिया गांव निवासी गौतम मौर्य से हुई थी। विवाह के बाद से अंशु अपने ससुराल में हंसी-खुशी रह रही थी। शनिवार सुबह जब सास माली देवी, ससुर मेघनाथ और देवर चंद्रकेश खेत में गेहूं की फसल काटने गए थे, उस समय अंशु घर पर अकेली थी। उसका पति बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। खेत से लौटने पर जब परिजनों ने पानी के लिए आवाज लगाई तो कोई उत्तर नहीं मिला। शक होने पर घर में दाखिल होकर देखा गया तो अंशु के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर वह पंखे से लटकी मिली।
परिजनों ने तत्काल ग्राम प्रधान और मृतका के मायके पक्ष को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई पवन कुशवाहा, निवासी बडोरा ने कोतवाली में तहरीर दी है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।