Skip to content

सप्तमी पर मां काली मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भव्य पूजन-अर्चन व विशाल भंडारे में जुटे हजारों भक्त

जमानियां में मां काली मंदिर पर नवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजन व विशाल भंडारा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

जमानियां। नगर के स्टेशन बाजार स्थित प्राचीन मां काली मंदिर पर नवरात्रि की सप्तमी तिथि को शुक्रवार को विशेष पूजन-अर्चन एवं विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा व आस्था के माहौल में संपन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने मां काली के दरबार में मत्था टेककर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

मान्यता है कि नवरात्र के दौरान मां काली के दरबार में हाजिरी लगाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसी कड़ी में सप्तमी तिथि को मंदिर समिति व क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के सहयोग से विशेष पूजा व भंडारे का आयोजन किया गया। दिनभर मंदिर परिसर भक्ति गीतों, हरिकिर्तन और जयकारों से गूंजता रहा। लोकगायक रजनीकांत यादव, अजय यादव व महेंद्र यादव ने अपने मधुर स्वरों में मां की महिमा का गुणगान कर वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। मंदिर के पुजारी हीरा बाबा ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष सप्तमी को विश्व कल्याण की कामना के साथ किया जाता है। पूजा के उपरांत आयोजित भंडारे में पूड़ी, सब्जी, बूंदी व पापड़ का प्रसाद वितरित किया गया।

करीब चार हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान नगर के दर्जनों युवाओं ने पूरे समर्पण के साथ सेवा भाव से आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। आयोजन में विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता, सभासद सचिन वर्मा, प्रमोद यादव, रोहित शर्मा, राज चौधरी, मनीष यादव, मनोज रौनियार, राजकुमार, अनिल निषाद, मयूर जायसवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।