Skip to content

गाजीपुर में कहर बनी रफ्तार: बेकाबू स्कॉर्पियो ने ली श्रमिक की जान, सड़क पर उतरे ग्रामीण

गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुसुंडी गांव निवासी विजय शंकर (35) रविवार सुबह मोटरसाइकिल से अपने गांव से आरीपुर जा रहा था। इसी दौरान करीब 9:30 बजे कासिमाबाद की ओर से तेज़ रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कठवा मोड़ के पास उसकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि विजय शंकर की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हालांकि, घटनास्थल पर स्कॉर्पियो का पिछला नंबर प्लेट गिर गया, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही है। मृतक विजय शंकर अहमदाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था और होली की छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था। उसका वापस लौटने का टिकट 15 अप्रैल का था। विजय शंकर अपने माता-पिता, पत्नी और चार छोटे बच्चों—अमरिता (13), आशीष (9), अमन (8) और अनमिता (6)—के साथ रहता था। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था।घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बच्चों और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर नोनहरा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे।

इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने कासिमाबाद-कठवामोड़ मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब 45 मिनट बाद सीओ कासिमाबाद के समझाने पर जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।