गाजीपुर। जनपद न्यायालय गाजीपुर के वाह्य स्थित सिविल जज (जू.डि.), मुहम्मदाबाद परिसर में चाय, नमकीन, मीठा व फोटोस्टेट की दुकानों की नीलामी आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए की जाएगी। यह जानकारी नीलामी समिति के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, शक्ति सिंह (कक्ष संख्या-01) ने दी। श्री सिंह ने बताया कि यह नीलामी मा. जनपद न्यायाधीश के आदेश के अनुपालन में 10 अप्रैल 2025 को अपराह्न 4:30 बजे मुख्यालय स्थित दस कक्षीय न्यायालय भवन के मुख्य सभागार में नियमानुसार संपन्न कराई जाएगी।
इच्छुक व्यक्ति निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर नीलामी बोली में भाग ले सकते हैं। नीलामी से संबंधित शर्तें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अध्यक्ष जिला पंचायत, केन्द्रीय नजारत जनपद न्यायालय गाजीपुर, नजारत वाह्य न्यायालय मुहम्मदाबाद व सैदपुर, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार मुहम्मदाबाद व सैदपुर, सदर विकास भवन एवं जिला सूचना अधिकारी गाजीपुर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई हैं। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक लोगों से समय से पूर्व पहुँचने की अपील की गई है।