Skip to content

जन सेवा केंद्र संचालक से मारपीट पर बढ़ा बवाल, FIR न होने से फूटा गुस्सा — SDM को सौंपा अल्टीमेटम वाला ज्ञापन

गाज़ीपुर। जखनियां तहसील परिसर में अधिवक्ता एवं जन सेवा केंद्र संचालक फरहत अंसारी के साथ लेखपाल व उसके साथियों द्वारा की गई मारपीट की घटना के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक प्राथमिकी दर्ज न किए जाने से जन सेवा केंद्र संचालकों में आक्रोश है।

इसको लेकर शुक्रवार को जन सेवा केंद्र संचालक संघ के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से संचालकों ने कहा कि तहसील प्रांगण में हुई इस गंभीर घटना के बावजूद पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता चिंताजनक है।

इस अवसर पर फरहत अंसारी के साथ प्रमुख रूप से आशीष श्रीवास्तव, दिल्ली तेज बहादुर, किशन कुमार, शहजाद, मनोज प्रजापति, सोनू चौहान, दिनेश मौर्य सहित कई अधिवक्ता बंधु उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि संबंधित लेखपाल व हमलावरों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।