Skip to content

किसानों की पीड़ा पर कांग्रेस की आवाज़ — ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के लिए मुआवजा देने की मांग

गाजीपुर। ओलावृष्टि और प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रही है। उन्होंने अफसोस जताते हुए बताया कि ज्ञापन में किसानों को मुआवजा देने के साथ-साथ शिक्षा और महंगाई से जुड़ी जनहितकारी मांगों को भी प्रमुखता से उठाया गया है। उन्होंने मांग की कि निजी स्कूलों द्वारा हर नए सत्र में की जाने वाली मनमानी फीस वृद्धि पर रोक लगाई जाए और स्कूलों से सेट दुकानों से कॉपी-किताब व यूनिफॉर्म खरीदने की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता त्रस्त है, इसलिए इसे तत्काल सस्ता किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को फीस वृद्धि और गैस की महंगाई पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा छात्रों और अभिभावकों पर थोपे जा रहे नियम अलोकतांत्रिक हैं। सेट दुकानों से किताब-कॉपी खरीदने की बाध्यता पूरी तरह खत्म की जानी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद देश में पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, जिसे जनविरोधी बताते हुए उन्होंने कीमतों में कटौती की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इन जनहित की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इस दौरान ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना, सुमन चौबे, राजीव कुमार सिंह, राम नगीना पांडे, राजेश गुप्ता, सदानंद गुप्ता, संजय साहू, माधव कृष्ण, सुशील कुमार सिंह, कृष्णानंद तिवारी, विजय शंकर पांडे, राजेश उपाध्याय, आलोक यादव, ओम प्रकाश पांडे, आशुतोष सिन्हा, लखन श्रीवास्तव, अजय कुमार दुबे, ओम प्रकाश पासवान, पारस उपाध्याय, शंभू कुशवाहा, साजिद खान, राशिद भाई, अब्दुल्ला मास्टर, रईस अहमद, शक्ति, आनंद प्रमोद विश्वकर्मा, मीरा चौबे, दिव्यांशु पांडे, राहुल मौर्य, देवेंद्र सिंह, पांचू बिंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।