जमानिया(गाज़ीपुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आगामी 20 अप्रैल को जमानिया नगर में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सायं 3:30 बजे बजरंग आईटीआई, पाण्डेय मोड़ से प्रारंभ होगा।
पथ संचलन बजरंग आईटीआई से शुरू होकर गोरवा, बुद्धिपुर, दुर्गा चौक, कंकड़वा घाट और हॉस्पिटल रोड होते हुए पुनः बजरंग आईटीआई पर समाप्त होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवकों द्वारा तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
कार्यक्रम की जानकारी नगर संघचालक श्रीनिवास चौबे और नगर कार्यवाह माधव पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस पथ संचलन के माध्यम से नगर में देशभक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश प्रसारित किया जाएगा। नगरवासी इस अवसर पर संघ के अनुशासित स्वरूप और संगठन शक्ति के दर्शन कर सकेंगे।
