गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर वसीम उर्फ बिट्टू को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम हाटा रेलवे क्रासिंग के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने वसीम उर्फ बिट्टू पुत्र कमरूद्दीन अहमद (निवासी ग्राम चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा, थाना मुहम्मदाबाद) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पूछताछ में वसीम ने स्वीकार किया कि वह अपनी जान-माल की सुरक्षा हेतु असलहा अपने पास रखता था। पुलिस के अनुसार वसीम का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट सहित कुल सात मुकदमे थाना मुहम्मदाबाद में दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ स्थानीय थाने में मु0अ0सं0 117/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में:
प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर
उपनिरीक्षक होरिल यादव तथा उनकी टीम शामिल रही।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने टीम की इस सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए सराहना की है।
