गाजीपुर। नंदगंज स्थित शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। विद्यालय प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने शिक्षा निदेशक, लखनऊ के आदेश पर उदय राज को पुनः प्रधानाचार्य नियुक्त कर पदभार ग्रहण कराया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थे। इस बदलाव की आधिकारिक पुष्टि जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से की गई है। विद्यालय में इस नियुक्ति के बाद शिक्षकों और छात्रों के बीच मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। प्रबंध तंत्र का कहना है कि विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और सुदृढ़ करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
