गाजीपुर। नंदगंज पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा पिलर लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर बाद नंदगंज विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता गजानंद चौधरी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने पश्चिम क्रॉसिंग के पूरब साइड में सड़क किनारे लगे विद्युत खंभों का एलाइनमेंट शुरू किया।
ओवर ब्रिज निर्माण के बाद सर्विस लेन से आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से विद्युत खंभों को व्यवस्थित किया जा रहा है। कार्य के दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, क्योंकि पुल निर्माण कार्य के चलते सड़क पर एक ही लेन से वाहन गुजर रहे हैं। हालांकि कुछ ही देर में यातायात सामान्य कर दिया गया।
कार्य के दौरान अवर अभियंता श्री चौधरी के साथ लक्ष्मी नारायण पटेल, अरविंद यादव, शाहरुख, निखिल सिंह, इरफान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
