Skip to content

शॉर्ट सर्किट ने छीनी किसान की आजीविका, मेहनत की फसल पलभर में खाक

जमानिया (कोटिया)। ग्राम कोटिया में बुधवार की सुबह एक बड़ी आगजनी की घटना हुई, जिसमें हाई वोल्टेज शॉर्ट सर्किट के कारण खेतों में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ जब जयप्रकाश कुशवाहा के खेत के ऊपर से गुजर रही 33 केवीए की बिजली लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और उससे निकली चिंगारी ने सूखी फसल में आग पकड़ ली। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और खेतों में तेजी से फैल गई।

घटना के बाद ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान जयप्रकाश कुशवाहा की पूरी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ। जयप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि यह हादसा अचानक हुआ और उन्हें फसल बचाने का कोई मौका नहीं मिला। उन्होंने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, गांव के लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और जर्जर व लटकते तारों की समय रहते मरम्मत न होने को इसका कारण बताया।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि हाई वोल्टेज लाइनों की समय-समय पर जांच की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि नुकसान का आकलन कर प्रभावित किसान को उचित सहायता मिल सके।