Skip to content

सड़क पर लहूलुहान मंजर: अनियंत्रित रफ्तार बनी काल प्रयागराज जा रहे परिवार के सफर का दर्दनाक अंत

जमानिया (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार मोड़ के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोगों में से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहुअरा थाना दिलदारनगर निवासी इमरान (40) अपने परिवार के साथ कार से प्रयागराज जा रहे थे। कार में उनके साथ अकालिक खान (35), नाजरीन बेगम (38) और अफसरी बेगम (65) भी सवार थीं। जैसे ही वाहन नई बाजार मोड़ के समीप पहुंचा, अनियंत्रित होकर पुलिया के पास नहर में जा गिरा।

हादसे में अफसरी बेगम और नाजरीन बेगम गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को तत्काल दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अफसरी बेगम ने दम तोड़ दिया। वहीं नाजरीन बेगम का पैर टूटने के कारण उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को अस्पताल से घर ले गए। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार बहुअरा से प्रयागराज जा रही थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल तीन लोग घायल हैं और एक महिला की मौत हो चुकी है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी। गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क किनारे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।