जमानियां। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर पुराने और जर्जर पैनलों को हटाकर तीन नए अत्याधुनिक पैनलों की स्थापना की जाएगी। इस कार्य के चलते शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे (या कार्य पूर्ण होने तक) तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अवर अभियंता (जेई) इंद्रजीत पटेल ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर और सुचारु विद्युत आपूर्ति देने के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है। पुराने पैनलों की जगह नए और आधुनिक पैनल लगाए जा रहे हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को अधिक देर तक असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
