Skip to content

29 अप्रैल तक करें आवेदन

गाजीपुर। जिले के ग्रामोद्योग विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में ‘‘खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना’’ के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत उद्यमियों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया गया है।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जिन उद्यमियों की इकाइयाँ 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में स्थापित हुई हैं और जो निरंतर कार्यरत हैं तथा अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर रही हैं, उन्हें विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक और कार्यरत इकाइयाँ 29 अप्रैल 2025 तक संबंधित कार्यालय में जाकर आवेदन फार्म भरकर जमा कर सकती हैं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।