Skip to content

अवैध तमंचे और कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने एक विशेष अभियान के तहत अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस के साथ एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी शमशाद पुत्र नौशाद, निवासी मुहम्मदपुर, थाना कोतवाली, गाजीपुर, को 27 अप्रैल 2025 को सुखदेवपुर पोखरे के निकट रेलवे लाइन के पास गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा आरोपी से एक अवैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मामलों की पंजीकरण हो चुका था, जिसमें आईटी एक्ट और बीएनएस एक्ट की धाराएं शामिल हैं।

गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर उसे आगे की विधिक कार्यवाही के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम द्वारा इस गिरफ्तारी को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

नाम: शमशाद पुत्र नौशाद

उम्र: 35 वर्ष

निवासी: मुहम्मदपुर, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर

बरामदगी:

01 अदद अवैध तमंचा

01 अदद जिन्दा कारतूस

आपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0 284/2025 धारा 69,351(3) बीएनएस व 67(ए) आईटी एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर।
  2. मु0अ0सं0 286/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर।

पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह, थाना कोतवाली, गाजीपुर।