Skip to content

ज़मीन विवाद में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

गाजीपुर। ज़मीन के विवाद ने एक बार फिर रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरैला गांव में मंगलवार सुबह खेत पर सो रहे एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 62 वर्षीय हृदयनारायण यादव के रूप में हुई है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, हृदयनारायण सोमवार रात हमेशा की तरह खेत पर बने पंपिंग सेट के पास खाना खाकर सोए थे। मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे उनके नाती छोटू यादव और भतीजा राजेश यादव उन्हें देखने पहुंचे तो चारपाई पर उनका शव चादर से ढका मिला। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे — माथे पर लाल धब्बा, बाएं हाथ की कोहनी और जांघ पर खरोंचें, साथ ही अंगूठा भी फटा हुआ था। सूचना मिलते ही दिलदारनगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

परिवारवालों का कहना है कि हृदयनारायण ने अपनी ज़मीन का कुछ हिस्सा अपनी बेटी पुष्पा देवी के नाम वसीयत कर दिया था, जिससे उनका बेटा श्रवण यादव नाराज़ था। ग्रामीणों का भी मानना है कि यह कोई साधारण मौत नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर से पूरी तरह से पर्दा उठेगा। वहीं गांव में घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है।