Skip to content

सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ मेडिकल परीक्षण, 1503 अभ्यर्थी सफल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023” के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण आज दिनांक 3 मई 2025 को सम्पन्न हो गया। यह परीक्षण पुलिस लाइन, गाजीपुर में दिनांक 22 अप्रैल से प्रारम्भ होकर नियत कार्यक्रमानुसार आज पूर्ण हुआ।

मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया नामित नोडल अधिकारी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की निगरानी में दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी की गई। कुल 1551 अभ्यर्थियों में से 1503 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जबकि 35 अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण में असफल पाए गए। इस दौरान 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित भी रहे।इस अवसर पर नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी श्री बलराम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, लिपिक भर्ती तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। समस्त प्रक्रिया को शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया।