Skip to content

एसबीआई शाखा की सुरक्षा व्यवस्था की सीओ ने की जांच, दिए आवश्यक निर्देश

जमानिया। नगर स्थित एनएच-24 सड़क पटरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा गुरुवार को क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम कृष्ण तिवारी ने की। उन्होंने बैंक परिसर में पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और बैंक कर्मचारियों व खाताधारकों से संवाद किया। सीओ तिवारी ने बैंक के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मियों से बातचीत कर उनकी सतर्कता, ड्यूटी व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही परिसर में लगे अलार्म सिस्टम और एंट्री प्वाइंट की भी गहन जांच की।

बैंक में मौजूद खाताधारकों से संवाद करते हुए सीओ ने उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें बैंकिंग के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बड़ी धनराशि निकालते समय परिजन को साथ लाना न भूलें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस या बैंक के सुरक्षा कर्मियों को दें। सीओ तिवारी ने बताया कि बैंक प्रबंधन को सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। खाताधारकों से भी अपील की गई है कि वे लेनदेन के समय अपनी पहचान और उद्देश्य स्पष्ट रूप से बताएं, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। चेकिंग के दौरान सीओ ने बैंक प्रबंधन को सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए और कहा कि समय-समय पर सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता ही किसी भी अनहोनी से बचने का सबसे बेहतर उपाय है।