Skip to content

सृजन लोकगायन कार्यशाला का आयोजन , बच्चों ने दी लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति विभाग, लखनऊ एवं आस्था शिक्षा निकेतन, वयेपुर देवकली घूरनबाजार, गाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में सृजन लोकगायन कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रातः 10 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार यादव एवं मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह ने सहभागिता की।

प्रशिक्षक अनुप कुमार प्रजापति ने बच्चों को लोकगायन की विविध शैलियों से अवगत कराया। उन्होंने पारंपरिक गीतों, माटी के गीतों एवं धीरे-धीरे विलुप्त हो रही लोकधुनों के महत्व को गीतों के माध्यम से बच्चों के सामने प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी लोकगीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध लोकगायक विन्ध्याचल सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ दीपक कुमार, रमेश यादव, रजना, अंशु पूनम, ध्रुव कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।