Skip to content

एम.ए. हिंदी अंतिम वर्ष की मौखिकी 16 मई को , अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिए नहीं होगी पुनः परीक्षा

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एम.ए. हिंदी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की मौखिकी परीक्षा 16 मई, शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आरंभ प्रातः 10 बजे से होगा। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि प्राचार्य प्रो. श्री निवास सिंह की स्वीकृति पर हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार को आंतरिक परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

परीक्षा से संबंधित समस्त विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि पर समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए पुनः परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा। अनुपस्थिति की स्थिति में सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित छात्र-छात्राओं की ही होगी। इस संबंध में जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अभिषेक तिवारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।