गाज़ीपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की शादी हेतु शासन द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना का कार्यान्वयन किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुसूचित जाति के लिए 876 और सामान्य वर्ग के लिए 456 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस योजना के तहत आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे, और इसके लिए संबंधित वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर आवेदन करना अनिवार्य होगा। यादव ने बताया कि यह योजना पूरी तरह से निःशुल्क है और इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति शादी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शादी अनुदान योजना: समाज कल्याण विभाग ने शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- by ब्यूरो
