Skip to content

एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत जूट वाल हैगिंग में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संचालित एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) कार्यक्रम के अंतर्गत गाजीपुर जनपद में जूट वाल हैगिंग से संबंधित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राफ्ट की बेसिक एवं एडवांस ट्रेनिंग तथा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 जून 2025 तक के लिए खुला रहेगा। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in तथा msme.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के साथ-साथ टूलकिट वितरण की सुविधा भी योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी। हालांकि, वे अभ्यर्थी जो पूर्व में इस योजना अथवा इसी प्रकृति की किसी अन्य योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण और टूलकिट प्राप्त कर चुके हैं, वे और उनके पति/पत्नी इस बार पात्र नहीं होंगे। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में उपायुक्त उद्योग कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर में संपर्क कर सकते हैं।