जमानिया। तहसील क्षेत्र के ढेवढी गांव में शनिवार सुबह राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार ले जाए जा रहे गेहूं से लदे चार ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। यह कार्रवाई कर्मनाशा नदी पर बने बिहार जोड़ने वाले पुल के पास की गई। ट्रैक्टरों को जब्त कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार, उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के निर्देश पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा के नेतृत्व में गठित राजस्व विभाग की टीम बिहार सीमा पर अवैध खाद्यान्न परिवहन पर नजर रख रही थी। इसी दौरान टीम को ग्रामीणों से सूचना मिली कि कुछ व्यापारी एवं बिचौलिए किसानों से गेहूं खरीदकर उसे अवैध रूप से ट्रैक्टरों के जरिए बिहार भेजने की कोशिश कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही राजस्व टीम सक्रिय हो गई और तत्परता दिखाते हुए ढेवढी गांव स्थित पुलिया के पास घेराबंदी कर दी। जांच के दौरान ट्रैक्टरों में गेहूं लदा पाया गया, जिसे बिहार ले जाया जा रहा था। जब टीम ने संबंधित दस्तावेज मांगे तो वाहन चालकों के पास कोई वैध कागजात नहीं मिले। इस पर चारों ट्रैक्टरों को सीज कर लिया गया।तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि जब्त ट्रैक्टरों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, दीनदयाल शर्मा सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।