Skip to content

सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर प्रशासन का शिकंजा, पांच से वसूले गए दस हजार रुपये जुर्माना

गाजीपुर (मुहम्मदाबाद)। तहसील क्षेत्र के जसदेवपुर गांव में सरकारी पोखरी की जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पूर्व में चेतावनी के बावजूद जमीन खाली न करने पर मंगलवार को तहसील प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया। राजस्व टीम ने गांव पहुंचकर पांच अतिक्रमणकारियों से कुल 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इनमें पलकधारी पुत्र रघुवीर, बबन पाल, त्रिलोकी, देवलाल और रामलाल शामिल हैं, जिनसे प्रत्येक से 2500 रुपये की वसूली की गई।

नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने बताया कि गांव में 30 से अधिक लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है, जिनका आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) भी कट चुका है। मंगलवार को पांच लोगों से 10 हजार रुपये की वसूली की गई, शेष से भी शीघ्र ही संपूर्ण धन की वसूली की जाएगी।इस कार्रवाई के दौरान राजस्व टीम में नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया के साथ क्षेत्रीय लेखपाल और अमीन अभिषेक आर्य भी मौजूद रहे। प्रशासन की इस सख्ती से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।