गाजीपुर। शेरपुर ग्रामसभा में बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों की परेशानियां चरम पर हैं। वर्ष 1960 में लगाए गए तांबे के तार अब पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं, जिससे क्षेत्र में रोजाना बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। पुराने तारों के कारण लगातार फ्यूज उड़ने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग द्वारा पुराने तारों को हटाकर नए केबल डालने का कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन विभागीय ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर मौके से गायब हो गया। नतीजतन, खुले में पड़े तार अब दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं और हर झोंके के साथ बिजली सप्लाई बाधित हो रही है।
इस गंभीर स्थिति को लेकर क्षेत्रीय समाजसेवी आनंद राय पहलवान ने अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह को लिखित शिकायत सौंपते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। विरोध में अनिल राय, शशिकांत राय, धर्मराज राय, सुशील राय, पंकज राय समेत अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया और एक स्वर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई।ग्रामीणों का कहना है कि अब वे अंधेरे में नहीं रह सकते। या तो बिजली व्यवस्था सुधरेगी, या फिर वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।