Skip to content

वरिष्ठ पत्रकार कपिल देव शर्मा को दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा ने दी श्रद्धांजलि

जमानिया। वत्स गोत्रीय दोनवार भूमिहार ब्राह्मण महासभा की ओर से वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कपिल देव शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। महासभा के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र नाथ राय ने स्व. शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र अनिमेष शर्मा से मुलाकात कर परिवार को ढाढ़स बंधाया और संगठन की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर श्री राय ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कपिल देव शर्मा पत्रकारिता जगत की अमूल्य धरोहर थे। उनका योगदान समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में सदैव स्मरणीय रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में महासचिव दयाशंकर राय, उपाध्यक्ष कमलेश राय, यमुना राय, युवा महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र राय, संतोष राय, रविन्द्र राय, मुकेश राय सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और संगठन की ओर से हर परिस्थिति में साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।