Skip to content

मुसहर बस्ती में लगा विशेष समाधान शिविर, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण

जमानिया। तहसील प्रशासन की ओर से गुरुवार को तियरी गांव स्थित मुसहर बस्ती के प्राथमिक विद्यालय में एक विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना था।शिविर में उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया स्वयं मौजूद रहीं। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

ग्रामीणों ने बिजली, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, आवास, शौचालय जैसी बुनियादी समस्याएं सामने रखीं। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी निष्ठा के साथ इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी जरूरतमंद वंचित न रहे।उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के समाधान शिविर आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। शिविर में तहसीलदार राम नारायण वर्मा, आपूर्ति निरीक्षक राजकुमार, एडीओ पंचायत उमेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार जताते हुए ऐसे शिविरों के समय-समय पर आयोजन की मांग की।