Skip to content

राजस्व विभाग की सख्त कार्रवाई, बकायेदारों से वसूला ₹2.5 लाख जुर्माना

जमानिया। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के निर्देशानुसार राजस्व विभाग ने डूहिया गांव में बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ₹2.5 लाख के बकाया जुर्माने की वसूली की है। तहसीलदार रामनरायण व नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार की निगरानी में यह कार्रवाई ग्राम सभा मद से संबंधित बकायेदार विनोद राय के विरुद्ध की गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विधिसम्मत तरीके से वसूली प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम में अरुण कुमार सिंह, धनंजय सिंह, प्रभात कुमार, ज्ञानेन्द्र और दिनदयाल शर्मा जैसे कर्मी सक्रिय रहे।

तहसीलदार रामनरायण वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में राजस्व वसूली को लेकर प्रशासन की यह त्वरित और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और बकायेदारों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन की प्रभावी कार्यप्रणाली का प्रमाण है, जो क्षेत्र में कानून व्यवस्था और राजस्व संग्रहण में सुधार लाने में मददगार साबित होगी।