Skip to content

15 वर्षीय किशोरी का शव गंगा से बरामद, दो युवकों पर गायब करने का आरोप

जमानिया (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह खेत में पानी देने गई 15 वर्षीय किशोरी रहस्यमय हालात में लापता हो गई थी। शनिवार सुबह उसकी साइकिल और चप्पल गंगा तट पर मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान चलाया और दोपहर करीब 12:30 बजे किशोरी का शव गंगा नदी से बरामद कर लिया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। किशोरी कक्षा 9 की छात्रा थी और छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे वह साइकिल पर पाइप रखकर खेत में चरी की फसल को पानी देने गई थी। परिजनों के अनुसार, खेत में पाइप बोरिंग से जोड़ने के बाद से ही वह लापता हो गई थी।

शनिवार सुबह जब ग्रामीण गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे, तो वहां किशोरी की साइकिल और चप्पल देख कर अनहोनी की आशंका जताई। इसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अजय कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।किशोरी के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी गांव के ही एक युवक और पास के गांव जीवपुर के एक युवक से बातचीत करती थी। उन्होंने शक जताया कि इन दोनों युवकों ने ही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर गायब किया। दोनों युवक भी घटना के बाद से लापता हैं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया और दोपहर में गंगा नदी में गिरे एक पीपल के पेड़ की टहनियों में फंसा किशोरी का शव बरामद कर कोतवाली लाया गया। वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेजा गया।इस घटना के बाद किशोरी की मां समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। किशोरी की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना के बाद ही हो सकेगा।