गाजीपुर। जनपद में निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए संचालित 61 स्थायी एवं अस्थायी गौआश्रय स्थलों में वर्तमान में कुल 6638 गोवंश संरक्षित हैं। इन आश्रय स्थलों के सुचारु संचालन में जन सहयोग की महत्त्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने जिलेवासियों से उदारता से सहयोग करने की अपील की है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के पालन-पोषण, विकास कार्यों और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन कार्यों के लिए जनपद स्तरीय “जिलाधिकारी गो संरक्षण एवं संवर्धन कोष” नामक खाता संचालित किया जा रहा है, जिसमें प्राप्त दान एवं चंदे की धनराशि से आवश्यक परिसंपत्तियों का निर्माण और उत्पादन इकाइयों की स्थापना जैसे कार्य संपादित किए जाते हैं।
श्री वैश्य ने जनप्रतिनिधियों, नगर निकायों के अध्यक्षों, ग्राम प्रधानों, कृषकों, पशुपालकों, समाजसेवी संस्थाओं, गौ-प्रेमियों, उद्योगपतियों, व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस कोष में स्वेच्छा से अधिक से अधिक दान करें ताकि गौसंरक्षण और संवर्धन का कार्य पूर्व की भांति सुचारु रूप से चलता रहे।
कोष का विवरण इस प्रकार है:
खाते का नाम: जिलाधिकारी गो संरक्षण एवं संवर्धन कोष, गाजीपुर
खाता संख्या: 392702010338006
बैंक एवं शाखा का नाम: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, विकास भवन, गाजीपुर
आईएफएससी कोड: UBIN0539279
मुख्य विकास अधिकारी ने विश्वास जताया कि गाजीपुर वासी इस पुनीत कार्य में पूर्व की भांति आगे आकर सहयोग प्रदान करेंगे।