Skip to content

21 मई को होगा रोजगार मेला, कई कंपनियां लेंगी भाग

गाजीपुर। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय गाजीपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तुलसीपुर, गाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21 मई 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट डे/रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तुलसीपुर, गाजीपुर के परिसर में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार आयोजित इस मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी और अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।

रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता, आईटीआई से संबंधित मूल प्रमाणपत्र तथा प्रत्येक की दो-दो छायाप्रतियों के साथ समय से मेले में उपस्थित हों। आयोजन के संबंध में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता अथवा अन्य भत्ता देय नहीं होगा।