सेवराई(गाजीपुर)। भदौरा ब्लाक के स्थानीय सेवराई गांव के दक्षिण तरफ गांव के मुख्य प्रवेश मार्ग पर प्रधान की उपेक्षा के कारण बिजली के खंभों पर लाइट नहीं होने कारण अंधेरे में होने से गांव के जागरूक युवकों द्वारा चंदा इकट्ठा कर लाइट लगाने का फैसला लिया ।
चंदा इकट्ठा करने के क्रम में जब युवकों की टोली पूर्व प्रधान सुबाष यादव के दरवाजे पर पहुंची तो पूर्व प्रधान द्वारा अपने खर्च से पूरा तार व लाइट लगाने का जिम्मेदारी लेते हुए रविवार की शाम तक ही लाइट लगवा देना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है । गांव के युवकों का कहना है कि जो काम ग्राम प्रधान को कराया जाना चाहिए था वह कार्य गांव के पूर्व प्रधान सुभाष यादव द्वारा गांव के युवकों के एक अनुरोध पर कर दिये । ग्रामीण युवकों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के दो मुख्य मार्ग पर प्रधान द्वारा लाइट की व्यवस्था की गई है। लेकिन दक्षिण तरफ काली माता के मंदिर से प्रवेश करने वाले गांव के मुख्य मार्ग पर उपेक्षा करने की दृष्टि से अब तक लाइट नहीं लगवाया गया तब जाकर ग्रामीणों ने चंदा लगाकर लाइट की व्यवस्था करने की सूचना पर पूर्व प्रधान सुभाष यादव द्वारा पूरा खर्च देकर लाइट लगाने से रविवार की रात्रि जगमगा उठा जो गांव से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जागरूक युवकों की टोली में संदीप सिह , राजु सिह , योगेश सिंह , विशाल सिंह , गोलू सिंह , मनीष सिंह गांधी ,निक्कू सिह ,बिनीत सिंह ,विक्कू सिंह , गौरव सिंह , आकाश सिंह , छोटु सिह आदि शामिल रहे ।