Skip to content

हिंदू कॉलेज के रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र की अपील

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र ने कोरोना महामारी पर चिंता जताते हुए कहा कि आज पूरा विश्व करोना (covid-19 ) के महामारी से जूझ रहा है ।

भारत में भी यह महामारी तेजी से बढ़ती जा रही है। इस महामारी से बचने का फिलहाल सिर्फ एक ही मंत्र है कि हम सब अपने घरों में ही रहें, लाक डाउन का पूरी तरह पालन करें। आज हमें जात पात,ऊंच-नीच,अमीरी गरीबी की संकुचित विचारधारा को त्याग कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी एवं अपने राज्य के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुझाए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए अन्यथा इस महामारी में भारी जन हानि हो सकती है। हमें अफवाहों से दूर रहते हुए हमें अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना है कि वह घर पर ही रहें, बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें क्योंकि यह वाइरस बहुत ही खतरनाक है जिसकी अभी कोई औषधि उपलब्ध नहीं हो सकी है।
मैं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक,सेविकाओं से यह अपील करता हूं कि पूरी सामाजिक दूरी रखते हुए हर शिक्षार्थी सोसल मीडिया के माध्यम से कम से कम पांच लोगों में प्रतिदिन इस बीमारी से बचाव हेतु जागरुकता उत्पन्न करें जिससे जन जागृति द्वारा इसे फैलने से रोकने में मदद मिले। उन्होंने कहा कि इस हेतु इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार एवं तृतीय इकाई के डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने भी किसी भी दशा में लाक डाउन का पालन करने और तमाम सावधानियां बरतने की अपील की है।कतिपय पुरातन छात्र छात्राओं ने भी इस पुनीत कार्य में अपने को जिम्मेदार नागरिक की हैसियत से जोड़ा है इसके लिए मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।