Skip to content

खाद्य सामग्री वितरित कर लोगों को जागरुक कर रही पुलिस

गहमर(गाजीपुर)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए शासन व प्रशासन दिन रात मेहनत कर लोगों को खाद्यान्न के साथ ही जरूरी सामान देकर लॉक डाउन का पालन करने के जागरूक कर रही है।

लॉकडाउन होने के बाद रोज कमाने खाने वालों के परेशानीयों के मद्देनजर प्रशासन उन्हें चिन्हित कर खाद्य सामग्री देने में कोई कोताही नही बरत रहा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए गुरुवार को गहमर प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया, खुदरा, गदाईपुर गांव में जरूरतमंदों को चावल, आटा, दाल, आलू, बैगन, बिस्किट, मसाला, साबुन आदि का वितरण किया । जरूरत का सामान  पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर एक अजीब तरह का सुकून दिखाई दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने जरूरतमंदों से कहा कि आप निश्चिंत हो अपने घर में रहे तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। भोजन या किसी कार्य के लिए बाहर न जाए। समय-समय पर आपके यहां हर जरूरत का सामान पहुंचता रहेगा।