गाजीपुर। अग्रणी बैक के जिला प्रबन्धक ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान जरूरत मन्दो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए निम्नलिखित घोषणा की गयी है।
जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मनरेगा मजदूरो को मजदूरी (प्रत्येक को एक हजार रू0), पी एम जे डी वाई खाता धारक महिला लाभार्थियो को वित्तीय सहायता (प्रत्येक को पॉच सौ रू0), विधवा पेंशन और विकलांग पेशन, सम्बन्धित लाभार्थिेया के बैंक खातो में जमा की जायेगी। इस जनपद में विभिन्न केन्द्रो पर लगभग 500 बैक मित्र एवं 190 ए टी एम कार्यरत है उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए आम जनता को यह सलाह दी जाती है कि उक्त योजनाओ का लाभ लेने हेतु अपने आवास के पास स्थित बैक मित्र/ए टी एम की सेवाओ का उपयोग करे और अपने आप को तथा अपने आस पास के लोगो को सुरक्षित रखने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु बैक शाखाओ में अनावश्यक भीड़ से बचे। बैंक मित्र/ए टी एम की सेवा उपलब्ध न होने की स्थिति में आप बैक की शाखा से लाभ प्राप्त कर सकते है।