Skip to content

मानवता का मिसाल बने कोतवाल

ज़मानिया। समय होत बलवान। कभी समय था जब पुलिस को देखकर असहाय व कमजोर लोग डर कर दूर भाग जाते थे, परन्तु बदलते हालात व कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की वजह से प्रशासन को दो तरफा किरदार निभाना पड़ रहा है। एक तरफ प्रशासन को लॉक डाउन में लोगो को घरो से बाहर आने से रोकना तो वही दूसरी तरफ कोई भूख ना रहे, उसकी मुकमल ब्यवस्था करना। इस स्थिति में पुलिस के कार्य और बढ़ गये है।

ऐसी ही विषम परिस्थितियों में स्थानीय कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह असहाय, गरीब, मजलुमो के क्षुधा को ही शांत नही कर रहे है बल्कि बेजुबानों के पेट भरने का भी काम कर रहे है। बताते चले कि कोतवाली प्रभारी की गाड़ी जब रोड पर आती है तो उन गरीबो के आखों में आस जग जाती है कि अब हमको भी कुछ मिलेगा। कोतवाली प्रभारी की दरिया दिली गरीब परिवारों व बेवश लोगो के लिए वरदान साबित हो रही है। इसका जीता जागता उदाहरण है ताजपुर माझा गांव निवासी बुजुर्ग व वरिष्ठ नागरिक शशिकान्त राय जो हार्ड के पेशेंट है और उनकी दवा खत्म हो गयी थी और उनके यहां दावा लाने वाला कोई नही था। बेवस, लाचार व बीमार शशिकान्त राय ने कोतवाल को फोन करके कहा कि मेरा नाती आशुतोष राय लॉक डाउन हो जाने की वजह से पटना में फसा हुआ है और मैं बीमार व असमर्थ हूँ और मुझे दवा चाहिए। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने सभी व्यस्तताओं के बीच भी समय निकाल कर बीमार शशिकान्त राय को दवा की दुकान से अपने पैसे से दवा खरीद कर ले गये। दवा पाकर उस बुजुर्ग ने उन्हें ढेर सारी दुवाये दी। यही नही प्रशासन गरीब व असहायों की मदद करने में चार कदम आगे बढ़कर मदद करने के लिए 24 घण्टे तैयार रह रही है। अपनी कार्यकुशलता व कर्मशीलता की इन्ही वजहो कि वहज से कोतवाल राजीव कुमार सिंह इन दिनों गरीब व मजलुमो के लिए मसीहा बने हुये है और लोग निर्भीक होकर उनकी गाड़ी रूकवाकर अपनी बात को कह रहे है। उनका यह नेक कर्म क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तथा लोग बधाईया दे रहे है। शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य सामग्री बाटने के बाद देर शाम स्थानीय नगर के स्टेशन बाजार बाई पास रोड वार्ड नम्बर 17 में विधवा, गरीब, मजदूरो व बच्चों को खाद्य सामग्री, बिस्कुट टोस्ट आदि का वितरण सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये कतार बद्ध तरीके से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप लॉक डाउन का आप लोग पालन करे व कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए घरो में रहे व हाथों की सफाई बार बार करते रहे। इस दौरान उपनिरिक्षक सुनील तिवारी, कांस्टेबल मंगल यादव, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल गोविंद निर्मल, कांस्टेबल रत्नेश आदि मौजूद रहे।