जमानियां।राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्यसंपर्क अधिकारी डॉ.अंशुमाली शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर डॉ.राकेश कुमार यादव ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की। राज्य संपर्क अधिकारी श्री शर्मा ने तीन बिंदुओं पर विशेष बल दिया।
कोरोना वाइरस से बचाव हेतु जागरूकता हेतु सोशल मीडिया, समाचारपत्रों एवं स्वंयसेवियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी सूचनाएं संप्रेषण कर उन्हें जागररूक करें तथा प्रतिदिन ऐसे कितने मैसेज संप्रेषित किए गये और कितने ग्रुप में किए गये इसकी सूचना और संख्या जिला नोडल अधिकारी को प्रातः 8:00 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रेषित कर दें जिससे रिपोर्ट आगे भेजी जा सके। जो स्वयंसेवक स्वेच्छा से अपनी सेवा देने हुए जिला प्रशासन का सहयोग करने के इच्छुक हों उनकी सूची बनाकर जिला नोडल अधिकारी को कार्यक्रम अधिकारीगण प्रेषित करें। इस संदर्भ में श्री शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग देकर सामाजिक सेवा में लगाया जाएगा।इन्हें हॉस्पिटल, कानून व्यवस्था, कोरेंटाइन सेंटर से सम्बद्ध नहीं किया जाएगा। स्वयंसेवकों को स्टेप डिलीवरी/ सहायक कार्यों में ही लगाया जाएगा। इस हेतु उन्हें प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कोरोना से प्रभावित या भयभीत, घबराहट में पड़े लोगों की ऑनलाइन/फोन पर काउंसलिंग करना है। जो भी शिक्षकगण कार्य करने के इच्छुक हैं वह अपना नाम,महाविद्यालय का नाम और फोन नंबर आज उपलब्ध कराएं जिससे अग्रेतर कर्यवाई की जा सके।वीडियो कांफ्रेंसिंग मीटिंग में जनपद गाजीपुर के नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव, आजमगढ़ के नोडल अधिकारी उदयभान यादव, जौनपुर टी.डी.महिला की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजश्री सिंह, हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय रा.से.यो.के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र सहित डॉ.अरविंद यादव, डॉ.अभिषेक उपाध्याय सहित विश्वविद्यालय से संबद्ध चारों जनपद के तमात कार्यक्रम अधिकारियों ने सहभागिता की।