रेवतीपुर(गाजीपुर)। विकास खंड के नगदिलपुर गाँव स्थित ओम श्री बक्सु बाबा एकेडमी पर आज अचानक तहसीलदार सेवराई घनश्याम कुमार पहुचे।
जहां से रोज बक्सु बाबा एकडेमी के प्रबंधक विनोद गुप्ता सेवराई के एक महाविद्यालय मे क्वारानटायिन किये गये लगभग 150 लोगो को प्रतिदिन भोजन रोटी, सब्जी, चावल, दाल, पापड व नाश्ता कचौडी, भुजिया, जिलेबी पहुचाने का कार्य किया जाता है । इसी जगह पर उनका खाना बनता है, उन्होंने खाना बनाने के तरीके के बारे में विस्तार से जाना और मशीन से तैयार की जा रही रोटी, दाल, चावल, सब्जी आदि को देखा। इस दौरान उन्होंने फोटो और वीडियो भी बनाया। तहसीलदार घनश्याम कुमार ने बताया कि बनाए गए किचन की जांच की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि लिए गए फोटोग्राफ को ऐप के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को अपलोड किया जाएगा। जिससे उच्चाधिकारियों सहित सरकार इसका जायजा ले सकते है और जरूरत अनुसार दिशा निर्देश दे सकते है। बक्सु बाबा एकडेमी के प्रबंधक विनोद गुप्ता जिला प्रशासन व सरकार का पूरा सहयोग कर रहे है और उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की। कहा कि लोग अपने घरों पर रह कर भी सहयोग किया जा सकता है।