जमानियां। स्थानीय हिन्दू पीजी कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी अम्बरीष यादव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुवे मैं कहना चाहूंगा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को आप सब शत प्रतिशत फॉलो करे व लॉक डाउन में अपने व परिवार तथा देश प्रदेश को इस महामारी से बचाने में सहयोग प्रदान करे। वही श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचल के लोग व युवा वर्ग इस को बहुत संजीदगी से नही ले रहा है और सोशल डिस्टेंस के नियम को भी बढ़िया तरीके से फॉलो नही कर रहा है जो समाज के लिए खतरे की घण्टी है। आजकल सोशल मीडिया पर बहुत तथ्य हीन अफवाहें फैलाई जा रही हैं जो समाज के लिए ठीक नही है। अब भी समय है सभल जाइये अन्यथा आने वाले समय मे पछताने के शिवाय और कुछ हाथ नही लगेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि –
बेवजह घर से निकलने की जरूरत क्या है
मौत से आँख मिलाने की जरूरत क्या है।
सबको मालूम है बाहर की हवा है कातिल,
यू ही कातिल से उलझने की जरूरत क्या है।