Skip to content

संस्कार इण्टर प्राइजेज की नेक पहल

मरदह(गाजीपुर)। क्षेत्र के घरिहां गांव स्थित संस्कार इण्टर प्राइजेज के तत्वावधान में मरदह थाना परिसर व मटेहूं पुलिस चौकी पर सभी लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतू राहत सामग्री वितरण किया गया।

मालूम हो कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर नजर क्षेत्रीय पुलिस की सहभागिता कुछ ज्यादा ही बढ़ गई।जो की लोगों को जागरूक करने के साथ ही हर एक मौके पर लोगों के सुख दुःख में मौजूद रहती है।इस पुलिस विभाग के लिए नेक सोच के तहत संस्कार इण्टर प्राइजेज प्रोपराइटर अविनाश सिहं ने अपने साथियों संग मटेहूं पुलिस चौकी प्रभारी फूलचंद पांडेय के उपस्थिति में दर्जनों पुलिस कर्मियों को मास्क,सैनेटाइजर,पानी की बोतल,डिटाल लिक्विड, साबुन,सहित अन्य सामग्री वितरण किया।इसी क्रम में थाना परिसर में थानाध्यक्ष शरदचन्द्र त्रिपाठी के मौजूदगी में सैकड़ों पुलिस कर्मियों को मास्क, सैनेटाइजर,पानी के बोतल, डिटाल लिक्विड,साबुन, नमकीन,बिस्कुट आदि वितरण कर दिखाई दरियादिली।इस मौके पर थानाध्यक्ष शरदचन्द्र त्रिपाठी ने कहाँ कि क्षेत्र के सभ्रांत लोगों को इस विपदा कि घड़ी में खुले मन से आगे बढ़ कर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।जिससे समाज में भाई चारें का संदेश स्थापित रहें और एक सराहनीय कार्य भी हो सके।आगे कहां कि क्षेत्र कि जनता ने लाक डाउन का पालन करने में प्रशासन की मदद की है जो सराहनीय हैं।इस प्रोपराइटर अविनाश सिहं ने कहा कि कहा कि जब भी प्रशासन को आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पड़ेगी क्षेत्र की जनता पीछे नहीं हटेगी और हर संभव बढ़ चढ़ कर मदद करेंगी।