जमानिया। नगर के पशु चिकित्सालय में बनाए गए अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण शनिवार को उपजिलाधिकारी ने किया। जिससे आश्रय स्थल पर हड़कंप मचा रहा।
लॉक डाउन के कारण किसी भी प्रकार की परेशानी गोवंश आश्रय स्थल पर रह रहे निराश्रित पशुओं को न हो इसके लिए उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने आश्रय स्थल पर पशुओं की सुरक्षा, साफ़ सफाई, चारा, भूसा की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, गर्मी से राहत, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण आदि कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में निराश्रित पशुओं सहित लोगों को किसी भी प्रकार की खाद्यान्न संबंधित परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बताया कि आश्रय स्थल में पशुओं के रखरखाव सहित अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया है। कुछ कमियां है, जिस को दूर करने के निर्देश दिए गए है। बताया कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।इस अवसर पर एसबीएम प्रभारी विजय शंकर राय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।