Skip to content

” मुस्कुराएगा इंडिया इनिसियेटिव: राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश” की अनूठी पहल

जमानियां। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाजीपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि कोरोना से उपजे मानसिक संत्रास से लोगों को मानसिक रूप से सबल बनाने एवं उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की यह अनोखी पहल यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.अंशु माली शर्मा के नेतृत्व में प्रारम्भ की गई है।

शनिवार 11अप्रैल 2020 को राज्य संपर्क अधिकारी डा अंशुमाली शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयकों, जिला नोडल अधिकारियों सहित कार्यक्रम अधिकारियों को संबोधित करते हुए कोरोना संक्रमण के दौरान समाज में फैले भ्रम और चिंता को दूर करने हेतु सकारात्मक वातावरण तैयार करने हेतु रा से यो परिवार का आह्वान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे मुस्कुराएगा इंडिया मुहीम में यूनिसेफ के चाइल्ड स्पेशलिस्ट आफताब मोहम्मद,मनोवैज्ञानिक मानिनी श्रीवास्तव एवं रश्मि सोनी द्वारा बेहतरीन काउंसिलिंग की। स्पेशलिस्ट पैनल ने कोरोना के संदर्भ में उपजे मानसिक समस्याओं, अवसादग्रस्त लोगों, समाज में रोजमर्रा के जीवन को लेकर फैले भ्रम आदि को दूर करने एवं जरुरतमंद लोगों को परामर्श प्रदान करने, उनका मार्गदर्शन करने हेतु उपयोगी सुझाव देते हुए सामाजिक जीवन में इसे उतारने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.राकेश कुमार यादव, जनपदीय नोडल अधिकारी गाजीपुर डॉ. अमित यादव,हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार, इकाई तृतीय के संयोजक एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने सहभागिता की। मनोसामाजिक बदलाव एवं समरसता हेतु जनपद में पांच काउंसलर नामित किए गए हैं जिनका नाम एवं मोबाइल नंबर निम्नवत हैं..
डा.अखलाक खान
मो.7985 614015
डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री
मो.9140780812
डॉ.अरुण कुमार
मो. 9451121040
डॉ.रविंद्र कुमार मिश्रा
मो.9415821386
डॉ.सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव
मो.7905189782