सुहवल। आज मेदनीपुर गाँव में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्राम प्रधान दीपक सिंह ने सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव पूरे गाँव में कराया, ताकि इस महामारी से गाँव एवं ग्रामीणों को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सके ।
इसके पूर्व गाँव में चार बार सेनेटाइज एवं फागिंग का काम भी हो चुका है, ग्राम प्रधान ने लोगों से अपील किया कि समाजिक दूरी एवं लाकडाउन का पालन करते समय स्वच्छता का भी पूरा ख्याल रखा जाए, आह्वान किया कि किसी तरह की स्वास्थ्य संम्बन्धित परेशानी होने पर तुंरत जिलाचिकित्सालय में अपना परीक्षण कराएं जिससे की समय रहते बीमारी का पता चल सके ।कहा कि इसे हम तभी परास्त कर सकते जब सभी लोग इसमें सहयोग करें इसमें किसी तरह लापरवाही खुद एवं समाज के लिए घातक साबित हो सकती है ।