सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कोरोना कोविड 19 की वायरस से लड़ाई में दूसरे राज्यों व अन्य महानगरों से आए लोगो को सुरक्षित रखने के लिए पुर्व प्रधानमंत्री स्व0 चंद्रशेखर महाविद्यालय रामपुर कनवा सेवराई को बनाये गये शोल्टर हाउस में 134 कोरेण्टाइनो में चौदह दिन पुरा करने के बाद 111 कोरेण्टाइनों को जांचोपरांत मंगलवार को उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह , तहसीलदार व पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह द्वारा सर्टिफिकेट देकर स्वतन्त्र करते हुए घर वापस भेज दिया ।
उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि 14 दिन का कोरेण्टाइन पूरा करने के बाद जांचोंपरांत 111 लोगों को वापस घर भेज दिया गया मुक्त किये गये सभी लोग स्वस्थ पाए गए ।