जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा अपने स्वयंसेवक,सेविकाओं को सूचीबद्ध कर कोविड-19 के संदर्भ में जानकारियां उपलब्ध कराने,उन्हें जागरूक करने तथा प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण किया है ।
जो स्वयं सेवक सेविकाएं व्हाट्सएप चलाते हैं सबको इस ग्रुप से जोड़ा गया है।इसके साथ ही सरकार तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में जो भी दिशा निर्देश प्राप्त हो रहे हैं उस संबंध में कार्यक्रम अधिकारी गण अपील कर अभिभावकों, क्षेत्रीय नागरिकों , शिक्षार्थियों एवं स्वयं सेवक, सेविकाओं को जागरूक कर रहे हैं।आरोग्य सेतु अपने मोबाइल में लोड करने के लिए फेसबुक,व्हाट्सएप, ईमेल आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। दीक्षा पोर्टल के माध्यम से आई गाट ऐप लोड करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं तथा कतिपय छात्रों ने इसे लोड भी कर लिया है और तमाम प्रक्रिया अधीन हैं। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई डॉ.अरुण कुमार एवं प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र एवं उत्साही स्वयं सेवक सेविकाओं के सहयोग से अब तक लाक डाउन के पालन हेतु 1210 अपील की गई हैं। आरोग्य सेतु एप 44 ने तथा आई गाट ऐप 06 ने लोड कर लिया है अन्य प्रक्रियाधीन हैं। मुस्कुराएगा इंडिया आइकन 89 ने व्हाट्सएप पर लगाया है। विभिन्न समाचार पत्रों एवं वेव न्यूज के माध्यम 12अपीलें की गई हैं घर में रहने और लाक डाउन न तोड़ने की तथा 540मास्क एवं 45 गमछे निः शुल्क वितरण किए गए हैं। जनपद गाजीपुर एन एस एस नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव ने महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार की समर्पित उल्लेखनीय सेवा की सराहना की है।संस्था के तीनों कार्यक्रम अधिकारी काउंसलर के रूप में भी नामित हैं जो किसी संस्था के लिए गर्व का विषय है।
महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार महामारी की इस दशा में अपने वतन से दूर बेघर और बेसहारा लोगों की मदद के लिए भी योजना परिवार आगे आया है।इसी क्रम में आज लगभग 2 क्विंटल 10 किलो खाद्यान्न सामग्री जिसमें आटा,चावल,दाल,आलू,सोया बड़ी,सरसों तेल,हल्दी,मसाला, नमक,साबुन,गमछा और मास्क शामिल थे के 30 पैकेट बरूई न मोड़,प्रशांत नगर कॉलोनी,स्टेशन बाजार,मान्यवर कांशीराम आवास योजना और चक्का बांध स्थित गंगा घाट पर गरीब लोगों में वितरित किए गए। वितरित सामग्री श्रीमती मंजू शर्मा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना को भेंट की गई थी। महत्वपूर्ण यह भी था कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए यह कार्यक्रम कराया गया सिपाही नितिन कुमार, महाविद्यालय कर्मचारी कमलेश प्रसाद,अभय कुमार,पप्पू कुमार पूर्व स्वयंसेवक पवन कुमार, सुनील कुमार चौरसिया आदि ने सामग्री वितरित की।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ.रविंद्र कुमार मिश्र की भूमिका सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इन कार्यों के संयोजन में महत्वपूर्ण रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार का स्पष्ट निर्देश है कि लाक डाउन का अक्षरशः पालन करते हुए बहुत कम से कम बाहर निकलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की दिशा में कार्य किया जाए। ध्यातव्य है कि मंजू शर्मा रा.से.यो.के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री की धर्मपत्नी हैं। इस मद पर उन्होंने दस हजार सात सौ नब्बे रुपए व्यय किए हैं। महाविद्यालय रा से यो अपने दानदाता के मदद की सराहना करता है तथा सभी समर्थ, सक्षम लोगों से इस महामारी काल में मदद के लिए आगे आने की अपील करता है।
