Skip to content

कर्मवीर योद्धा निकले पुलिस के जवान

मरदह । स्थानीय पुलिस ने लाक डाउन का शत् प्रतिशत् पालन कराने व लोगों को सुरक्षित रहने का अपील तो कर रही है।वहीं दूसरी ओर जो भी इसका उलघंन करता व देखता पाया जा रहा है।उसके साथ सख्ती से पेश भी आ रही है।इसी क्रम में लाक डाउन के 30 दिन कार्यकाल में बेवजह सड़कों पर बाइक सवार फर्राटा भरते पकड़े गए जिसमें आज तक 40 वाहनों को सीज व 33 का चालान कर किया जा चुका है।साथ ही साथ 13 मुकदमे 45 लोगों के खिलाफ लाक डाउन उल्लंघन की धारा 188,269 के विधिक कार्यवाही करते हुए स्थानीय मुचलके पर छोड़ा गया।इस कार्यवाही को लेकर पूरे क्षेत्र में पुलिस का रूतबा एक बार बढ़ा हैं।इस संबंध में थानाध्यक्ष शरदचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जो भी व्यक्ति लाक डाउन का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस लिए सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि अधिक से अधिक समय घर में बिताए और बेवजह सड़कों पर न घूमें।