जमानियां। वैश्विक कोरोना महामारी की स्थिति से निजात दिलाने कि जो लड़ाई सामाजिक प्लेटफार्म पर समरसता उत्पन्न करते हुए मानवीय मूल्यों के संवर्द्धन की लडी जा रही है उसमें रा.से.यो.के क्षेत्रीय निदेशक , भारत सरकार,डॉ.अशोक श्रोती,।राज्य संपर्क अधिकारी, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड डॉ. अंशुमाली शर्मा,कार्यक्रम समन्वयक,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर डॉ.राकेश कुमार यादव,जनपद गाजीपुर नोडल प्रभारी डॉ.अमित यादव,एसोसियेट प्रोफेसर राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में स्वयं सेवक, सेविकाओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों का मनोबलवर्द्धन कर रा.से.यो.को उसके ध्येय वाक्य तक पंहुचाने का जो भगीरथ प्रयास चल रहा है उसी के क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभाग हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरोना महामारी की स्थिति में लोगों में उत्साह भरने,उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूती प्रदान करने,उनकी खाद्य सामग्री सम्बन्धी समस्या का निदान करने,मानसिक संत्वना देने सहित तमाम प्रकार से जरूरत मंदों की सेवा एवं रक्षात्मक कार्यों में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए पूरी शिद्दत से कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार व डॉ. रविंद्र कुमार मिश्र के निर्देशन में स्वयं सेवक, सेविकाएं अपने कार्य में तल्लीनता से लगे हुए हैं। स्वयंसेवक,सेविकाओं की सेवा भावना को इसी से आंका जा सकता है कि प्रतिदिन 500 से अधिक मास्क बनाकर लोगों में निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। इस पुनीत कार्य में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह एवं पूर्व स्वयंसेवक,सेविकाओं सहित महाविद्यालय परिवार का भरपूर सहयोग रा.से.यो.को प्राप्त है।लाक डाउन का अनुपालन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से 1976 लोगों से अपील की गई कि वे अपने घरों में रहें। आरोग्य सेतु हेतु कुल 1196 लोगों से अपील की गई,आई गाट 11 लोगों ने लोड किया। आज 30 किलोग्राम चीनी, ढाई किलो नीबू लोगों में वितरित कराए गए। मुस्कुराएगा इंडिया इनिसियेटिव 106 लोगों ने अपने व्हाट्सएप पर आइकन के रूप में लगाया है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री द्वारा तीन कालर्स की काउंसलिंग की गई और 605 मास्क लोगों में विभिन्न माध्यमों से वितरित किए गए।
मास्क बनाने के काम में स्वयं सेविका वर्तिका सिंह,बुशरा परवीन,साजिया परवीन,नाजिया परवीन,शना परवीन एवं संदीप कुमार चौरसिया तथा मोहित पांडे आदि को लगाया गया है। स्वयंसेवक राहुल कुमार सोशल मीडिया संबंधी रिपोर्ट का कार्य बखूबी देख रहे हैं।पूर्व स्वयसेवकों पवन कुमार चौरसिया व सुनील कुमार चौरसिया व ग्यारहवीं के छात्रा संदीप कुमार चौरसिया की समर्पित सेवा की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री,कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ.अरुण कुमार एवं डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र ने सराहा है और यह घोषणा भी की है कि उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्बद्ध छात्र छात्राएं सम्मानित किए जाएंगे।कार्यक्रम अधिकारियों के कुशल निर्देशन में संचालित जरूरतमंद लोगों की मदद का कार्य लोगों के सहयोग से किया जा रहा है।हम आह्वान करते हैं कि आप लोग भी इस पुनीत कार्य के सहभागी बनें।अब तक लगभग पचास हजार रुपए इस मद हेतु व्यय किए जा चुके हैं और आगे भी यथा आवश्यक यह चलता रहेगा।