जमानियां। महामारी के कारण पूरा विश्व त्राहि त्राहि कर रहा है। अपने जनपद से कई एक परिवार के आत्मीय जन अन्य स्थानों पर प्रवासी का जीवन बिता रहे हैं। यदि यह समस्या आपकी भी हो तो यह परामर्श आपके काम की है। स्टेशन बाजार के परामर्श चिकित्सक डा.वी.एस.पांडेय ने अवगत कराया कि गाजीपुर जनपद के निवासी यदि दिल्ली में रह रहे हैं और वे कोविड कारणों से अपने घर नहीं आ पा रहे हैं तो ऐसे लोग जमानियां कस्बा निवासी दिल्ली विधानसभा के तिमारपुर क्षेत्र के विधायक दिलीप पांडेय से मुलाकात कर निःशुल्क घर वापसी कर सकते हैं।
राज्य सभा सांसद संजय सिंह व विधायक दिलीप पाण्डेय ने गाजीपुर सहित पूर्वांचल के प्रवासियों को खाने पीने के सामान सहित ससम्मान स्व गृह के लिए विदा कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने बसों व ट्रेनों के माध्यम से हजारों प्रवासियों को उनके गृहराज्य भेज रही है ऐसी जानकारी दिलीप पांडेय ने दी है।उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह और तिमारपुर विधायक दिलीप पाण्डेय ने सैकड़ों प्रवासियों को बसों में बिठाकर गाजीपुर के लिए रवाना किया। इस दौरान उनको खाने-पीने का सामान, मेडिकल सम्बन्धी समान देने सहित उनकी स्क्रीनिंग भी कराई गई। अब तक 50 से भी अधिक बसों के जरिए प्रवासियों को दिल्ली से उनके गृहराज्य भेजा जा चुका है ऐसा दिलीप जी ने सचल भाष पर बताया।इस आपदा की स्थिति में राज्य सरकारें दूसरे राज्यों के फसे प्रवासियों के रहने व उनके खाने की व्यवस्था कर रहीं जो दिल्ली सरकार भी कर रही है फिर भी कोई प्रवासी अपने घर जाना चाहें तो दिल्ली सरकार बसों व ट्रेनों के माध्यम से पूरी सुरक्षा व सम्मान के साथ उन्हें उनके घर भेज रही है। डॉक्टर वी.एस.पांडेय ने सम्बन्धित परिवारों से जिनके परिवारीजन दिल्ली रहते हैं को इस आशय की सूचना देने व उन्हें घर पहुंचने हेतु दिलीप पांडेय से संपर्क करने की अपील की है महामारी के समय में यह बहुत बड़ी सेवा के किसी को उसके वतन तक पहुंचाने की। इस हेतु विधायक का कार्य सराहनीय है। शनिवार को चलकर आज अपने घर पहुंचे कई यात्रियों से बात की गई तो उनके पास तारीफ के शब्द नहीं थे। मानवता का ध्यान रखते हुए की गई इस सेवा के लिए संजय सिंह व दिलीप पांडेय के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।